KreditBee Loan App
KreditBee Loan App

KreditBee Loan App Se Loan कैसे लें ? KreditBee Loan App

KreditBee Loan App

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं एक ऐसे ऐप के बारे में जहां से आप ₹2,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। KreditBee  app एक ऐसी ही एप्लीकेशन है जो आपको ये पर्सनल loan उपलब्ध करवा सकती है । इसके इलावा यदि आप KreditBee Loan App  Se ₹1,00,000 ka loan  तक के पाना चाहते हो तो भी आप यहां पर आवेदन कर सकते है ।

खास बात यह है की आपको यहां आपको यहां मात्र आपके आधार card ओर पैन card के जरिये ही loan मिल सकता है । इसके इलावा वो ओर कौन सी जानकारी है जिसका आपको जानना बहुत जरूरी है वो हर बात आपको हम अआगे बताएंगे, बस आप हमारे साथ बने रहे तकि आप KreditBee Loan App की हर term and conditions के बारे मे हम आपको बताएंगे ।

इसे भी पढे -: SBI Se Business Loan Kaise Le | SBI Business Loan

सबसे पहले आप जानते हैं कि हम आज की इस पोस्ट में KreditBee एप के बारे में कौन-कौन सी जानकारियां प्राप्त करेंगे।

  • सबसे पहले हम गे जानेंगे कि आप इस KreditBee Loan App की सहायता से कितने तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यानी अगर आप इस कंपनी से लोन लेने के विचार में है तो आपको यहां से कितने तक के लोन के लिए आवेदन करना चाहिए उसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे ।
  • आपको KreditBee एप के द्वारा कितने तक का इंटरेस्ट रेट लगेगा अगर आप यहां से कोई लोन लेते हैं। आपको इस कंपनी के द्वारा कितने ब्याज दर पर लोन मिलेगा।
  • आपको यहां से लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा दूसरी भाषा में कहा जाए तो आपको यहां से कितना Tenure Rate पड़ेगा।
  • आपको इस KreditBee Loan App के द्वारा लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी। आपके पास कौन कौन से दस्तावेज उस समय उपस्थित होने चाहिए जब आप इस एप से लोन लेने के लिए आवेदन करने वाले होंगे।
  • आपको इस एप के द्वारा बनाए गए कौन-कौन से eligibility criteria‌ को पूरा करना होगा।‌ यदि आप इस कंपनी के द्वारा बनाए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तभी आपको यहां से लोन मिलेगा नहीं तो आपको यहां से लोन नहीं मिलने वाला है।
  • आखिर में हम बात करेंगे कि आखिर आप इस ऐप की सहायता से इस तरह से लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
  • सबसे पहले हम बात कर लेते हैं आपको इस KreditBee एप के द्वारा कितने तक का लोन मिल सकता है।

 

KreditBee Loan App
KreditBee Loan App

KreditBee Loan App‌ Loan Amount

अगर आप KreditBee Loan App Se Loan लेना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि आपको यहां से कम के काम ₹1,000 तक का लोन मिल सकता है, और अधिक से अधिक ₹2,00,000 तक का लोन मिल सकता है।

 

Eligibility

KreditBee Loan App से loan लेने के लिए आपको अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करना होगा जो इस प्रकार है –

1- जो loan चाहता है वो भारत का नागरिक हो

2- उसकी उम्र 23 वर्ष से लेकर  54 वर्ष तक होनी चाहिए

3- वह कही भी कार्यरत होना चाहिए, पिछले एक साल का प्रूफ जमा करना होगा ।

4- उसकी मासिक तनख्वाह कम से कम ₹15,000 होनी चाहिए ।

5- वह पिछले तीन साल से काम कर रहा हो ।

KreditBee Loan App
KreditBee Loan App

Interest rate and tenure rate 

दोस्तों KreditBee Loan App से लिए गए लोन पर आपको 22% per annum तक का ब्याज लगेगा ओर 1.5% per month तक ले सकते है।

आप यहां से 90 दिनों  से लेकर  3 साल तक की tenure rate पर ये लोन ले सकते है । इसका मतलब आप ज्यादा से ज्यादा तीन साल तक का समय मिलेगा इस लोन की राशि की रिपेमेंट करने के लिए ।

 

KreditBee Loan App Se Loan Documents 

इसे भी पढे -: Axis Bank My Zone Credit Card Kaise le ? Axis Bank My Zone Credit Card

वैसे तो यह कंपनी बिल्कुल सी दस्तावेजों के बगैर काम करती है। लेकिन फिर भी आपको यहां पर अपने कुछ जानकारियां देनी होगी जो निम्नलिखित है:-

  • आपको यहां पर अपना पैन नंबर देना होगा। पैन नंबर की सहायता से यह कंपनी आपका स्थाई पता दर्ज कर देती है।
  • दूसरा , आधार कार्ड । आधार कार्ड की सहायता से यह कंपनी आपकी पहचान कर लेती है।
  • आपको अपने बैंक की कॉपी अपनी सैलरी स्लिप की फोटो कॉपी सेल्फी खींच कर इस कंपनी को देनी होती है।
  • आपको इसके इलावा यहां अपनी एक सेल्फी भी upload करनी होगी ।

 

 

KreditBee Loan App
KreditBee Loan App

KreditBee Loan App Se Loan कैसे लें? 

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस KreditBee Loan App को डाउनलोड कर लेना है।
  • फिर आपको इसमें साइन अप करना है।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना होगा। इसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर इस ऐप में भरना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए। उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा आए हुए एक ओटीपी को इस KreditBee Loan App में भरना है। फिर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
  • आपको इसमें कुछ अपनी जानकारियां देनी होगी जैसे कि आपका नाम क्या है आप की जन्म तिथि क्या है आप कहां रहते हैं और भी कुछ छोटी-मोटी जानकारियां जो आपको इस KreditBee Loan App में देखने को मिल जाएंगी।
  • फिर आपको अपनी पसंद से लोन चुनना है।
  • फिर आपको दस्तावेज अपलोड करने हैं जो हमने आपको ऊपर बताए हैं।
  • फिर आपको आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपको 10 मिनट के अंदर अंदर बता दिया जाएगा कि आप इस KreditBee से loan लेने के काबिल है या फिर नहीं।
  • अगर आप यहां से लोन लेने के लिए सक्षम होते हैं तब आपको आधे घंटे के अंदर अंदर आपके बैंक खाते में लोन की राशि डाल दी जाएगी।
  • इस तरह से आप यहां से लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।

 

तो आज की इस पोस्ट में दोस्तों इतना ही आज हमने जाना कि आप किस तरह KreditBee Loan App आपकी सहायता से अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं। आपको KreditBee से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आपको कितना ब्याज दर पड़ेगा आपको कितना समय मिलेगा लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए आप की कितनी तनख्वाह होनी चाहिए आज हमने यह सारी जानकारियां आपको इस पोस्ट में प्रदान की है। अगर दोस्तों आपको हमारी इस पोस्ट मैं बताई की जानकारियां अच्छी लगी हो तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक शेयर करें ताकि अगर वह भी यहां से लोन लेना चाहते हैं तब उनके लिए यह पोस्ट काम आ सके। मिलते हैं आपसे अगली पोस्ट में तब तक के लिए आप सभी को जय हिंद वंदे मातरम।

Check Also

LazyPay Loan App से लोन कैसे लें? LazyPay Loan App Review 2024

LazyPay Loan App से लोन कैसे लें? LazyPay Loan App Review 2024

LazyPay Loan App आज के डिजिटल युग में, तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता कभी भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *