Table of Contents
MoneyTap Personal Loan App Personal Loan
MoneyTap Personal Loan App की सहायता से अविनाश जी सिक्योरिटी के Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं जिसमें आपको जो ब्याज दर होगा वह 13% से ही शुरू हो जाएगा । यहां से आपको भिन्न भिन्न प्रकार के Personal Loan और क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देखने को मिलती है जो आपके लिए बहुत ही फायदे की साबित हो सकती है। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको MoneyTap Personal Loan App Se दिए जाने वाले Personal Loan और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे। इसकी मेरी आपसे यह , हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ ले, ताकि अगर आपके दिमाग में MoneyTap Personal Loan App के संबंध में कोई भीसवाल होंगे कि आप यहां से किस तरह से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं वह सभी सवाल खत्म हो जाए।
आगे बढ़ने से पहले हमें यह पता कर लेते हैं कि आज की इस पोस्ट में हम आपको MoneyTap Personal Loan App से समझ में कौन-कौन सी जानकारियां देंगे।
- Read More -: HDFC Bank Gold Loan : HDFC Bank Gold Loan Kaise Le Sakte Hai ? HDFC Bank Gold Loan ( Interest Rate)
अभी बात कर लेते हैं MoneyTap Personal Loan App Se दिए जाने वाले इंस्टेंट Personal Loan पर कितनी राशि तक के Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी MoneyTap Personal Loan App एप्लीकेशन आप को कितनी राशि तक का इंस्टेंट Personal Loan दे सकते हैं।
MoneyTap Personal Loan App ( Loan Amount)
MoneyTap Personal Loan App Se आपको जो लोन की राशि दी जाएगी उस लोन की शुरुआत, ₹10000 से हो जाएगी। आप MoneyTap Personal Loan App Se ₹10000 तक का कम से कम इंस्टेंट Personal Loan प्राप्त कर सकते। यह कंपनी आपको ₹10000 तक का इंस्टेंट Personal Loan प्रदान कर देगी यदि आप यहां से कम से कम Personal Loan लेना। भाई अगर बात करें यहां से आपको अधिक से अधिक राशि तक का इंस्टेंट Personal Loan चाहिए, तो आपको इस MoneyTap Personal Loan App के द्वारा तकरीबन 500000 तक का इंस्टेंट Personal Loan मिल सकता है। यानी आप यहां से अधिक से अधिक ₹500000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अतः MoneyTap Personal Loan App Se आपको ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का Personal Loan मिल सकता है।
तो MoneyTap Personal Loan App Se दिए जाने वाली Personal Loan की राशि जानने के बाद , अब हम यह जान लेते हैं आपको MoneyTap Personal Loan App Se जो भी राशि दी जाएगी उस राशि पर आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट रेट लगाया। यानी, आप MoneyTap Personal Loan App Se जो भी Personal Loan लेंगे , उस Personal Loan पर आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से ब्याज लगाया जाएगा और आपको उस ब्याज दर के हिसाब से लोन की राशि वापस करते समय कितनी अतिरिक्त राशि वापस करनी होगी।
MoneyTap Personal Loan App ( Interest Rate)
MoneyTap Personal Loan App Se आपको जो भी Personal Loan दिया जाएगा उस Personal Loan पर आपको अलग-अलग प्रकार का ब्याज दर देखने को मिलेगा। आपको यहां से जो भी ब्याज दर तो लगाया जाएगा वह ब्याज दर इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने कितने तक का लोन लिया है और आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं। लेकिन फिर भी दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको , MoneyTap Personal Loan App Se जो भी ब्याज दर लगाया जाएगा उस ब्याज दर की शुरुआत 13% से होगी। जानी MoneyTap Personal Loan App Se आपको जो भी Personal Loan दिया जाएगा उस Personal Loan पर आपको कम से कम 13% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट देखने को मिल जाएगा।
तो MoneyTap Personal Loan App Se दिए जाने वाले Personal Loan पर लगाए जाने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में जान लेने के बाद हम अब पता कर लेते हैं आपको MoneyTap Personal Loan App Se जो भी Personal Loan दिया जाएगा वह पर्सनल और आपको कितने समय के लिए प्रदान किया जाएगा। आपको लोन को वापस करने के लिए इस कंपनी के द्वारा कितना समय दिया जाएगा।
MoneyTap Personal Loan App ( Tenure Rate)
MoneyTap Personal Loan App से आपको जो Personal Loan दिया जाएगा उस Personal Loan पर आपको कम से कम 3 महीने का समय दिया जाएगा उस राशि को वापस करने के लिए। अधिक से अधिक यह समय 36 महीने तक का होगा। यानी आप अगर इस कंपनी के द्वारा इंस्टेंट Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यहां से कम से कम 3 महीने का Personal Loan देना होगा और वही यदि आप यहां से अधिक से अधिक समय के लिए Personal Loan लेना चाहते हैं तो वह Personal Loan आपको 36 महीने यानी 3 साल के लिए दे दिया जाएगा।
MoneyTap Personal Loan App Se Personal Loan को वापस करने के लिए मिलने वाले समय के बारे में जान लेने के बाद, अब हम यह जान लेते हैं , आपको अगर यहां से Personal Loan चाहिए तो आप को मुख्य रूप से कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
MoneyTap Personal Loan App ( Documents Required)
- सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। इस आधार कार्ड की सहायता से यह कंपनी आपके आधार नंबर की जानकारी प्राप्त करेगी।
- यहां पर आपको अपनी पहचान का प्रमाण दिखाना होगा जिसके लिए आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस, अपने आधार कार्ड, अपने पैन कार्ड की सहायता ले सकते हैं।
- आपको अपने एड्रेस का प्रमाण भी दिखाना होगा जिसके लिए आप अपना बिजली का बिल , अपना राशन कार्ड इस्तेमाल कर सकते।
- आपको यहां पर अपनी कुछ पासपोर्ट साइज फोटो उसको अपलोड करना होगा यदि आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो नहीं है तो आप यहां पर अपनी एक सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं।
- अंत में आपको अपने वेतन का प्रमाण दिखाने के लिए MoneyTap Personal Loan App को एक सैलरी स्लिप दिखानी होगी। अगर आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है तो आप अपनी बैंक स्टेटमेंट की फोटो कॉपी भी दिखा सकते हैं जिससे यह कंपनी पता कर लेगी कि आपको कितनी तारीख को कितने पैसे आते हैं उस हिसाब से यह कंपनी जान लेगी कि आपको कितना वेतन मिलता है।
तो आपको इन कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी यदि आप तो यहां से इंस्टेंट Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं। बात कर लेते हैं आप आखिर में MoneyTap Personal Loan App Se किस तरह से Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
MoneyTap Personal Loan App Kaise Le ?
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- फिर आपको इस एप्लीकेशन में अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करने के बाद इसमें अपनी एक प्रोफाइल बना लेनी होगी।
- फिर आपको इसमें अपनी कुछ निजी जानकारियां भरनी होंगी जिनमें , आपकी उम्र आपका पैन कार्ड नंबर यह सब जानकारियां भरनी होगी इसके बाद आपको यह पता लग जाएगा कि आप इस कंपनी से लोन लेने के लिए एलिजिबल है कि नहीं है।
- जैसे ही आपको यह पता लग जाएगा कि आप यहां से लोन लेने के लिए एलिजिबल है कि नहीं है तो आप यहां से अपनी पसंद का कोई भी लोन के लिए आवेदन कर सकते।
- फिर आपको इसमें अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अंत में आपको सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद Personal Loan प्रदान कर दिया जाएगा।
MoneyTap Personal Loan App (Eligibility)
- सबसे पहले तो आपकी उम्र है वह उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- दूसरा आपको भारत की नागरिकता हासिल होनी चाहिए।
- तीसरा आप कहीं ना कहीं पर वेतन लेकर काम करते हो, आपका खुद का कुछ भी बिजनेस ना हो।
- तो आपको इन तीन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मुख्य रूप से पूरा करना होगा।
- तो दोस्तों आप इस सारी प्रक्रिया को पूरा करके यहां से इंस्टेंट Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।