Table of Contents
RapidRupee
नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के एक और आर्टिकल में जिसमें आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं, किस की सहायता से आप अलग-अलग प्रकार के लोन ले सकते हैं। यहां से आपको जो भी लोन लेंगे वह लोग केवल 1% के ब्याज दर पर दिया जाएगा। तो आज हम आपको जैसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं उस एप्लीकेशन का नाम है, RapidRupee। RapidRupee Loan Application एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप अपने घर बैठे बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात तो दोस्तों यह है कि आप यहां से ₹60,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे। तो पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम यह देख लेते हैं कि आज की इस पोस्ट में हम आपको इस एप्लीकेशन के संबंध में कौन-कौन सी जानकारियां प्रदान करेंगे।
इसे भी पढे -: Pocketly Loan App से लोन कैसे ए ? Pocketly Loan App इंटरेस्ट रेट ?
RapidRupee Loan Amount
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के लोन देखने को मिलते हैं। उसी प्रकार आपको यहां से अलग-अलग प्रकार के लोन के हिसाब से अलग-अलग राशि देखने को मिल जाती है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आपको जो लोन दिया जाएगा वह लोन मुख्य रूप से ₹1000 से शुरू हो जाता है। यानी अब यहां से ₹1000 तक का कम से कम लोन ले सकते हैं। और वही यदि आप यहां से अधिक से अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप यहां से ₹60,000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
इसे भी पढे -: StashFin Loan App से लोन कैसे ले | StashFin Loan App इंटरेस्ट रेट ?
Interest Rate From RapidRupee
इस एप्लीकेशन की सहायता से आपको , 35.9% के हिसाब से ब्याज लगाया जाएगा। ये ब्याज आपको साल के हिसाब से लगाया जाएगा।
इसे भी पढे -: Bank Of Baroda Personal Loan कैसे ले | Interest Rate , Apply Online
तो RapidRupee Loan Application के द्वारा दिए जाने वाले लोन पर आपको कितना ब्याज दर लगाया जाएगा इसके बारे में जान लेने के बाद अब हम बात कर लेते हैं आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा, लोन को वापस करने के लिए कितना समय दिया जाएगा।
इसे भी पढे -: ShineLoan App Se Loan Kaise Le | ShineLoan App Interest Rate | ShineLoan App Review |
Tenure Rate Of RapidRupee
अगर हम बात कर ले लोन के समय की तो आपको यहां पर कम से कम 2 महीने यानी 61 दिनों का समय दिया जाएगा। लेकिन अगर हम आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा अधिक से अधिक समय के बारे में बताएं तो आपको है 365 दिन यानी 12 महीने तक का मिल जाता है।
इसे भी पढे -: LoanCube Loan Application से लोन कैसे ले ? LoanCube Loan Application Interest Rate
Eligibility Criteria For RapidRupee
यहां से लोन लेने पर आपको नीचे दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है।
- सबसे पहली एलिजिबिलिटी दोस्तों यह आ जाती है कि आपको भारत का नागरिक होना होगा।
- दूसरा एक्टिविटी आती है कि आपकी जो उम्र है मैं कम से कम 22 वर्ष होनी चाहिए। और अधिक से अधिक आपकी उम्र 59 वर्ष की होनी चाहिए।
- आप कहीं ना कहीं पर कुछ काम करते होना चाहिए आपके पास एक मुख्य आय का स्रोत शामिल होना चाहिए। क्या आप कहीं पर वेतन लेकर काम करते हो या फिर आपका खुद का कुछ बिजनेस हो।
- आप का मासिक वेतन या फिर आपका मासिक लाभ तकरीबन ₹10000 होना चाहिए।
तो RapidRupee Loan Application के द्वारा दिए जाने वाले लोन पर आपको जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखने को मिलता है उसके बारे में आपको जानकारी हो गई है। अब हम आपको बता देते हैं कि आप को मुख्य रूप से कौन-कौन सी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
इसे भी पढे -: Cash Park Loan App Se Personal Loan Kaise Le? Cash Park Loan App Interest Rate :
Documents Required For RapidRupee
- सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी आधार कार्ड की सहायता से RapidRupee Loan Application आप की पहचान पूरी करेगा।
- दूसरा आपको अपने पैन कार्ड की जरूरत होगी। पैन कार्ड की सहायता से यह एप्लीकेशन आपकी अन्य जानकारी भी प्राप्त करेगा।
- फिर आपको यहां पर अंत में सेल्फी दिखानी होगी।
इसे भी पढे -: IDBI Bank से Business Loan कैसे ले ? IDBI Bank से Business Loan ( Interest Rate )
RapidRupee से लोन कैसे ले ?
- सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा।
- फिर आपको इसमें अपने ईमेल आईडी और फोन नंबर की सहायता से साइन अप कर लेना होगा।
- फिर आपको इस एप्लीकेशन में दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- आपकी सभी जानकारियों को देखते हुए इस कंपनी के द्वारा आप को लोन के लिए अप्रूवल दिया जाएगा।
- यदि आपको लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है, तो आपके बैंक खाते में कुछ समय के अंदर अंदर ही यह राशि डाल दी जाती है।
इसे भी पढे -: SBI Loyalty Car Loan Scheme : SBI Loyalty Car Loan Kaise Le? SBI Loyalty Car Loan Interest Rate
तो दोस्तों आज के बारिश पोस्ट में बस इतना ही आज हमने आपको जो यह जानकारी दीजिए अगर आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपका कोई दोस्त भी RapidRupee Loan Application से लोन लेना चाहता है तो उस तक की है पोस्ट पहुंचा दीजिए। हम आपसे मिलते हैं आने वाली और अलग-अलग पोस्ट में तब तक के लिए अपना ध्यान रखिए घर पर रहिए सुरक्षित रहिए।