SBI LIFE INSURANCE
नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस वेबसाइट के पोस्ट में हम आपको SBI Bank के द्वारा दिए जाने वाले Life Insurance के बारे में जानकारी देंगे। उदाहरण के लिए यदि आपने 5 से 6 साल के लिए कोई भी इंश्योरेंस ली हुई है तो आपको हर महीने कुछ राशि देनी होगी उस Insurance Company को। लेकिन यदि आपका उम्र 5 से 6 सालों के पहले ही दुर्घटना हो जाती है आपके साथ तो यह कंपनी आपको उतनी ही राशि दे देती है, ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति को बहुत ही फायदा देखने को मिलता है। तो आपकी इस पोस्ट में हम आपको SBI Bank के द्वारा दिए जाने वाली Life Insurance के बारे में बताने वाले। तो पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि अगर आपके दिमाग में SBI Life Insurance से संबंधित कोई भी सवाल हैं वह सभी सवाल दूर हो जाए।
तो सबसे पहले हम यह जान देते हैं कि आज की इस पोस्ट में हम SBI Life Insurance से संबंधित कौन-कौन सी जानकारियां प्राप्त करेंगे।
- सबसे पहले तो हम आपको SBI Life Insurance के अलग-अलग किस्मों के बारे में बताएंगे।
- दूसरा हम आपको जिन जिन किसानों के बारे में बताएंगे उनके अंतर्गत भी आपको बहुत ही अलग-अलग किस्मों की Life Insurance Policy देखने को मिल जाती है। उनकी जानकारी भी हम आपको देंगे।
- फिर हम आपको जो भी आप Life Insurance के बारे में पड़ेंगे उस Life Insurance का पॉलिसी टर्म भी बताएंगे। जिस से मतलब है कि आपको, जो भी Life Insurance दी जाएगी वह Life Insurance कितने समय के लिए चलेगी।
- हम आपको जानकारी देंगे कि आपके तरह से SBI Life Insurance से फायदा उठा सकते हैं, स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।
तो आपको आपकी इस पोस्ट में SBI Life Insurance से संबंधित इन कुछ जानकारियों के बारे में हम बताएंगे। तो सबसे पहले हम SBI Life Insurance में आपको जो अलग-अलग किस में देखने को मिलती है उनके बारे में जानकारी दे देते हैं।
Different Types Of SBI Life Insurance
SBI Bank के द्वारा आपको जो Life Insurance दी जाएगी उस Life Insurance में आपको 3 प्रकार की किस में देखने को मिलती हैं जो कि मुख्य रूप से कस्टमर की जरूरतों को देखकर बनाई गई है। यह तीन खेत में निम्नलिखित हैं।
- Individual Plans
- Group Plans
- Online Plans
तो दोस्तों आपको जो SBI Bank के द्वारा Life Insurance दी जाएगी उसमें आपको इन 3 किस्में देखने को मिल जाएंगे। तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं Individual Plans के बारे में आपको एस Life Insurance में क्या क्या देखने को मिलेगा।
SBI LIFE INSURANCE INDIVIDUAL PLANS
जैसे कि दोस्तों आपको नाम से ही पता लग गया होगा यह किसी व्यक्ति के लिए बहुत ही फायदेमंद इंश्योरेंस की किस्म है। आगे बढ़ने से पहले हम आपको इसी Insurance Policy के कुछ किस्मों के बारे में बात कर लेते हैं।
Types Of Individual Plans Of SBI LIFE INSURANCE
आपको यहां पर मुख्य रूप 6 किस्में लिखे को मिलती हैं।
- Protecting Plans
- Saving Plans
- ULIP’s Plans
- Child Plans
- Pension Plans
- Money Back Income Plans
अब हम आपको SBI Life Insurance के द्वारा मिलने वाली किस्म प्रोटेक्शन प्लान के बारे में जानकारी दे देते हैं।
Protection Plans Of SBI LIFE INSURANCE
दोस्तों जैसा कि आप अपने नाम से ही पहचान लिया होगा कि आपको यहां पर जो भी Life Insurance दी जाएगी यह Life Insurance आपकी एक प्रकार से रक्षा करेगी। आपको यहां पर भी अलग-अलग प्रकार की इसमें देखने को मिल जाएंगे। जिन की जानकारी निम्नलिखित है।
SBI Life – eShield
यह एक ऐसी Insurance Plan है जो आपकी फैमिली को सिक्योर करके रखती है यदि आपको कुछ भी भविष्य में हो जाता है। इस प्लान के तहत आपकी मृत्यु के बाद या फिर अगर आपका कभी कुछ एक्सीडेंट हो जाता है तो SBI आपकी फैमिली को फाइनेंशियल मदद करती है।
Benefits Of SBI Life – eShield
- सबसे पहले तो आप यहां से जो भी एप्लीकेशन की प्रक्रिया होगी वह प्रक्रिया बिल्कुल ही आसान होगी और वह फ्री होगी ऑनलाइन ।
- यहां से उस व्यक्ति को बहुत फायदा होगा जो व्यक्ति धूम्रपान नहीं। SBI Bank के द्वारा ऐसे व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार के बेनिफिट दिया जाते हैं।
- यहां से आपको एक अलग डॉक्टर की टीम भी दी जाती है यदि आपको कुछ हो जाता है तो आप मुझसे भी सहायता ले सकते हैं।
- आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के टैक्स बेनिफिट भी देखने को मिल जाते हैं जो समय के साथ-साथ ऊपर नीचे होते रहते हैं।
Eligibility For SBI Life – eShield
- इस Insurance Policy लेने के लिए आपको सिर्फ एक ही एलिजिबिलिटी को पूरा करना होता है वह एलिजिबिलिटी है कि आपकी जो उम्र है 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
Policy Term Of SBI Life – eShield
यहां से आपको जो Insurance Policy दी जाएगी 5 साल से लेकर 30 साल के लिए आपको मिल सकती है।
Death Benefit From SBI Life – eShield
आपको अगर आ कर लेती हो जाती है तो आपकी फैमिली को फायदा दे जाता है जिसके तहत यह कंपनी आपके द्वारा कॉन्ट्रैक्ट के द्वारा निश्चित की गई थी वह आपकी फैमिली को दे दी जाती है।
SBI Life – Poorna Suraksha
Eligibility Criteria For SBI Life – Poorna Suraksha
- आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
Policy Term Of SBI Life – Poorna Suraksha
यहां से आपको अलग-अलग समय के लिए यह Insurance Policy मिल सकती है । जिसमें कम से कम आप को 10 साल उससे अधिक 15 साल और उससे अधिक 20 साल और सबसे ज्यादा 30 साल के लिए यह Insurance Policy दी जा सकती है।
SBI Life – Sampoorn Cancer Suraksha
- दोस्तों आपको नाम से ही पता लग गया होगा कि आपको इस प्रकार की Insurance Policy में कौन सा बेनिफिट देखने को मिलने वाला। दोस्तों इस प्रकार की Life Insurance Policy में यदि आपको भविष्य में कभी कैंसर हो जाता है। ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस देने वाली कंपनी आपको कुछ राशि देती है या फिर वह आपके पूरे इलाज का खर्च भी देती है।
- Eligibility For SBI Life – Sampoorn Cancer Suraksha (Adult)
- आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- Eligibility Criteria For SBI Life – Sampoorn Cancer Suraksha (Child)
- अगर आप बच्चे हैं आप व्यस्क नहीं है तो इस Insurance Policy को प्राप्त करने के लिए आप की उम्र कम से कम 7 वर्ष और अधिक से अधिक 17 वर्ष की होनी चाहिए।
Policy Term Of SBI Life – Sampoorn Cancer Suraksha
यह Insurance Policy आपको 5 से लेकर 30 साल के लिए दी जाएगी।
यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के बेनिफिट देखने को मिलते हैं। जिनमें कैंसर की स्टेज को देखकर और और आप जिस प्रकार का डॉक्टर सुनते हैं उनको देखकर आपको वित्तीय सहायता की जाती है।
SBI Life – Smart Shield
- इस प्रकार की Life Insurance Policy में आपको मुख्य रूप से क्या फायदा देखने को मिलता है यदि आपका कई बार एक्सीडेंट हो जाता है। ऐसी स्थिति में यह कंपनी आपको बहुत ही अलग अलग प्रकार के फायदे प्रदान करते हैं। यहां से आपको टैक्स बेनिफिट भी देखने को मिल जाता है।
- Eligibility
- इस Insurance Policy को प्राप्त करने के लिए आप की उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- Policy Term
- Insurance Policy का समय 5 से लेकर 30 साल का होता है।
SBI Life – Saral Shield
- इस Insurance Policy में आपको अलग-अलग फायदे देखने को मिलते हैं। सबसे पहले तो आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के टैक्स बेनिफिट देखने को मिल जाते हैं। यहां पर अगर आप एक औरत हैं तो आपको यहां पर और भी अलग-अलग प्रकार के फायदे देखने को मिलते हैं जिनमें आपको यहां पर एक स्पेशल सेविंग का ऑप्शन भी दिया जाता है।
- Eligibility
- इस पॉलिसी को प्राप्त करने के लिए आप की उम्र 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- Policy Term
- यह Insurance Policy आपको 5 से लेकर 30 साल तक के लिए दिए जाती है।
- आपको हमने कुछ Insurance Policy के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो मारी आपको और अलग-अलग पोस्ट पढ़ सकते हैं। बात कर लेते हैं इसके लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैं।
SBI Life Insurance Kaise Le?
तो तुम अब SBI Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी आपको एक्सिस बैंक की वेबसाइट में Life Insurance वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जॉन सी भी Life Insurance Policy लेना चाहते हैं उसके लिए आवेदन कर देना होगा। फिर आपके घर पर है SBI Bank के द्वारा ग्राहक सेवा कर्मचारी आएगा जो आपसे अलग अलग प्रकार की जानकारियां लेगा और आपको वह Insurance Policy दे देगा।