आज के समय में हर एक व्यक्ति ये चाहता है की उसके पास कार हो, लेकिन आज कल समय में किसी का पेट ही भर जाए, वह ही बड़ी बात होती है, लेकिन कुछ लोग होते है , जिनकी मासिक आय ठीक ठाक होती है लेकिन इतनी खास नही की वह कार ले सके । वह कार तभी ले सकते है , यदि वह कार के लिए पैसे बचाने लगे। लेकिन इसमे भी उन्हे बहुत समय लग जाएगा। तो ऐसे में वह सभी कार लोन की सहायता ले सकते है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको SBI New Car Loan के बारे में जानकारी देंगे । की आप SBI New Car Loan kaise le? आपको लोन के लिए किन किन दस्तावेजो की जररूरत होगी।
Table of Contents
Features Of SBI New Car Loan
- आपको यहाँ से जो कार लोन दिया जाता है , उस कार लोन पे आपको आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट , और EMI देखने को मिलती है।
- आप यहाँ से लोन ज्यादा से ज्यादा 7 साल के लिए ले सकते है।
- यहाँ पर आपको लाइफ insurance policy भी देखने को मिल जाती है।
- आप इस लोन के लिए घर बैठे बैठे आवेदन कर सकते है।
इसे भी पढे -: HDFC Bank Se Business Loan Kaise Le? How To Apply For HDFC Bank Business Loan:
Eligibility for SBI New Car Loan
features के बारे में जान लेने के बाद आइए अब हम जान लेते है की आपको SBI New Car Loan को लेने के लिए कौन कौन सी एलिगिबिलिटी को पूरा करना होता है। यहाँ पर ये चीज़ मुख्य रूप से इस बात पे निर्भर करती है की आप काम क्या करते है?
जैसे…
- आपकी आयु 21 साल से लेकर 65 साल की होनी चाहिए।
- आप कहीं पर कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते हो।
- आप अगर खेती भी करते है तो आपको ये लोन मिल सकता है।
Income
- अगर आप कहीं सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते है तो आपकी पूरे साल की आय 3 लाख होनी चाहिए।
- यदि आपका अपना कोई बिज़नस है, तो आपको उस बिज़नस से लगभग सालन 3,00,000 लाख का फाइदा होना चाहिए।
- यदि आप खेती के कामो में लगे हुये है, तो आपकी पूरे साल की income 4 लाख होनी चाहिए।
आपको आपके द्वारा किए गए कामो के अनुसार ही बैंक के द्वारा लोन दिया जाता है। आपको जो लोन की रकम निश्चित की जाएगी, वह इन्ही बातों को ध्यान रख के करी जाएगी।
Loan Amount Of SBI New Car Loan
आपको यहाँ से लोन की राशि मिलेगी वह इस बात पे निर्भर करेगी की आप कैसा काम करते है। आप सरकारी नौकरी करते है? आप का कोई अपना काम तो नही? आप खेती के कामो में लगे हुये है? आपकी आय के हीसब से आप को लोन की राशि दी ज्याएगी।
- अगर आप कहीं पर सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी करते हो तो आपको आपकी मासिक आय के 48 गूना लोन दिया जाएगा।
- और यदि आपका अपना कोई बिज़नस है तो आपको आपकी सालाना फाड़े के 4 गूना लोन दिया जा सकता है।
- खेती के कार्यो में लगे हुये व्यक्तियों को उनकी सालाना आय के 3 गूना लोन दिया जाता है।
Interest Rate of SBI New Car Loan
आपको यहाँ से जो लोन की राशि मिलेगी इसके बारे में जान लेने के बाद अब हम जान लेते है , की आपको कितना ब्याज दर लगाया जाएगा। तो आइए जान लेते है….
आपको यहाँ से interest rate 2 तरह के देखने को मिल जाते है, पहला तो आप सिम्पल बैंक की वैबसाइट में जाकर या फिर उनकी शाका में जाके लोन के लिए आवेदन कर दे, और दूसरा आप इनके app YONO पर जाकर आवेदन कर सकते है। वहाँ पे आपको ब्याज दर कम देखने को मिलता है।
अगर आप सिम्पल वैबसाइट या फिर बैंक की शाखा में जाकर लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको यहाँ से 7.75% का ब्याज दर देखने को मिल जाता है। लेकिन अगर आप YONO से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको 7.50% का ब्याज दर लगाया जाए। जो की 0.25% कम है।
Documents Required For SBI New Car Loan
- आपको अपने बैंक की स्टेटमेंट की जररूरत भी होगी। ये स्टेटमेंट 6 महीने की होनी चाहिए।
- आपको अपनी 2 Passport Size फोटो की जररूरत होगी।
- आपको अपनी पहचान का प्रूफ भी दिखाना होगा।
- आपको अपने address का प्रमाण भी दिखाना होगा जिसके लिए आप अपनी बिजली के बिल की कॉपी भी दिखा सकती है।
- आपके पास सैलरी स्लिप भी होनी चाहिए, या अगर आपका अपना कोई बिज़नस है तो आपको अपने द्वारा भरे हुये income tax की कॉपी भी होनी चाहिए।
- आपको अपने आधार कार्ड , पैन कार्ड की जररूरत भी होगी।
Tenure Rate Of SBI New Car Loan
आपको यहाँ से ये लोन कम से कम 3 साल के लिएए दिया जाएगा, और आशिक से अधिक स्समय की बात करली जाय तो आओपको ये लोन 7 साल के लिए दिया जाएगा। यान SBI New Car Loan आप 3 साल से लेकर 7 साल तक के लिए ले सकते है।
SBI New Car Loan Kaise Le?
tenure rate के बारे में जान लेने के बाद अब जान लेते है की आपको SBI new car loan के लिए कैसे आवेदन दे सकते है?
- सबसे पहले आपको google पर लिखना होगा, SBI New Car Loan फिर आपके सामने जो भी वैबसाइट आए आपने वहाँ पे चले जाना है।
- इसके बाद आपको वहाँ पे 2 विकल्प देखने को मिल जाते है, ” KNOW MORE ” और ” APPLY KNOW ” इसके बाद आप अपनी ईशा अनुसार लोन के लिए यदि तो आवेदन करना चाहते है, तो आपको दूसरे विकल्प पे चले जाना है।
- यदि आप लोन के लिए आवेदन करना चुनते है तो आपको आगे जाके कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी।
- फिर यदि आप SBI New Car Loan के लिए एलिगिबले होते है , तो आपको इस लोन मिल जाएगा।
- आपको बैंक से फोन भी आएंगे।
अत: आप इस तरह से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही अगर तो आपको हमारी इस पोस्ट में कुछ परेशानी आयी हो या फिर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे पूछ सकते है। तो आज हमने जाना की आप किस तरह से SBI New Car Loan के लिए आवेदक्न कर सकते है? आपको लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगाया जाएगा? आपको लोन कितने समय के लिए दिया जाएगा। तो दोस्तों अगर तो आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारी इस पोस्ट को share कर दे। तब तक के लिए मिलते है आपसे अगली पोस्ट में….