Dhani Credit Line कैसे लें ?

Dhani Credit Line Card Kaise Le ? Dhani Credit Line Kaise Le Sakte Hai ?

दोस्तों बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारे पास पैसे नहीं होते हैं चाहे हम कितना भी कमाते हो लेकिन लाइफ में कभी ना कभी ऐसा टाइम जरूर आता है कि जब हमें हद से ज्यादा पैसों की जरूरत होती है लेकिन ऐसे में हम बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि यार अब हम क्या करें कहां से पैसा आएगा अब आप ऐसा बहुत ज्यादा सोचने लग जाते हैं और आपके कुछ भी समझ में नहीं आ रहा होता कि अब हम क्या करें बहुत सारे सोचने के बाद आपके माइंड में आता है कि क्यों ना मैं मेरे किसी दोस्त से कुछ टाइम के लिए पैसे उधार ले लो और जब मेरे पास पैसे वापस आ जाएंगे तो मैं उसको पैसे लौटा दूंगा लेकिन दोस्तों अब आप चले जाते हो अपने दोस्त के पास और उससे अपनी प्रॉब्लम बताते हो और इसके बाद आपका दोस्त आपको कहता है कि भाई मेरे पास इतना पैसा नहीं है क्योंकि मुझे भी जरूरत है और अगर होता तो मैं तुझको पैसा जरूर दे देता।अब आप वहां से बहुत ज्यादा परेशान और निराश होकर वापस आ जाते हो अब आप सोचते हो कि काश मेरे पास भी पैसे होते मैं अपनी इस प्रॉब्लम को निपटा लेता और पैसों की जो कमी थी उसको पूरा कर लेता। दोस्तों आप सभी को बिल्कुल भी परेशान होने की बात नहीं है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में जिससे आप ईएमआई कार्ड भी बोल सकते हैं आप जो भी आपको पैसों की नीड हो तब आप इस कार्ड के यूज कर सकते हैं और जितनी बार आप इस कार्ड से पैसे निकालने आपको पांच परसेंट का कैशबैक मिलेगा जी हां आपने सही सुना आज मैं बात करने वाला हूं Dhani Credit Line के बारे में और आज इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि Dhani Credit Line कैसे आपको मिलेगा धनी सुपर सेवर कार्ड लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे दैनिक क्रेडिट कार्ड लाइन के बेनिफिट क्या है Dhani Credit Line से कितने रुपए तक का लोन मिलेगा saini क्रेडिट लाइन के लिए आपको कौन-कौन अप्लाई कर सकता है आपको यहां पर कौन-कौन से बेनिफिट देखने को मिलते हैं दैनिक लाइन से आपको कितना कैशबैक मिलेगा यह सब आपको आज हम इस पोस्ट में बताएंगे तो आप से एक रिक्वेस्ट है कि आप मेरी इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें तो चलिए जान लेते हैं Dhani Credit Line के बारे में।

 

Dhani Credit Line

सबसे पहले हम जान लेते हैं Dhani Credit Line आखिर में है क्या।

दोस्तों सबसे पहले हम सभी यह जान लेते हैं कि Dhani Credit Line है क्या दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह एक टाइप का क्रेडिट कार्ड है जिसे ईएमआई कार्ड भी बोलते हैं और इस कार्ड की हेल्प से आप जब चाहो वही पैसा खर्च कर सकते हो आप जब भी इस कार्ड के थ्रू पैसा खर्च करोगे तो आपको पांच पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा यह इस कार्ड की सबसे खास बात है। और अगर आप यहां पर कोई दवाइयां भी खरीदते हैं तो आपको दवाइयों पर 40% के हिसाब से छूट देखने को मिलती है और वही यदि हम बात कर ले आपको यहां पर एक और सुविधा भी देखने को मिलती है जिसके अनुसार आपको Dhani Credit Card के द्वारा 24 घंटे के लिए डॉक्टर की सेवा भी प्रदान की जाती है जिसको आप परेशानी आने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बात और मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि इस कार्ड की शुरुआत तकरीबन 1 साल पहले हुई थी। तो चलिए दोस्तों आपने Dhani Credit Card के बारे में आप पता कर लिया है आइए अब हम पता कर लेते हैं कि आपको Dhani Credit Line लेने के कौन-कौन से फायदे देखने को मिलेंगे।

 

Dhani Credit Line

Dhani Credit Line लेने के बेनिफिट क्या है

Dhani Credit Line से आप किसी भी टाइप का लेनदेन करते हैं जिस पर आपको पांच परसेंट का कैशबैक मिलता है।

आपको इस कार्ड पर ज्यादा से ज्यादा 1250 रुपए का मंथली हर महीने कैशबैक मिल सकता है।

इस कार्ड की सहायता से आपको ₹200000 तक का एक्सीडेंट होने पर इंश्योरेंस भी मिलता है।

अगर आप इस कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो आप इस धनी एप्लीकेशन की सहायता से ही इसको बंद करवा सकते हैं।

आप इस कार्ड की सहायता से शॉपिंग भी कर सकते हैं।

आपको इस कार्ड की सहायता से फ्री डॉक्टर सेवा भी देखने को मिलती है।

धनी ऐप का इस्तेमाल करके आप इस कार्ड की लिमिट कम या फिर ज्यादा भी कर सकते हैं।

अब आपको Dhani Credit Line के फायदों के बारे में पता चल गया है कि अब हम जान लेते हैं Dhani Credit Line को आप कहां कहां पर यूज कर सकते हैं।

 

Dhani Credit Line इस्तेमाल कहां पर कर सकते हैं।

दोस्तों अब यहां पर यह बात आ जाती है कि आप Dhani Credit Line को कहां-कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं तो दोस्तों आप सभी को बताना चाहूंगा कि आप इस कार्ड को 3000000 से भी ज्यादा दुकानों पर इस्तेमाल कर सकते हैं बस आपको एक बात ध्यान रखनी है कि आपको एक बार दुकानदार से पूछ लेना है कि वह Dhani Credit Line से पेमेंट लेता है या नहीं है लेता बाकी दोस्तों भारत के बहुत से दुकानों स्टोर्स पेट्रोल पंप किराने की दुकानों ऐसे सभी दुकानों पर जाने क्रेडिटलाइन की सुविधा पहुंच चुकी है आप इस कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन भी कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं आप Dhani Credit Line कैसे ले सकते हैं।

 

Dhani Credit Line

Dhani Credit Line कैसे लें ?

दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर सेठानी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर इस में रजिस्टर्ड करना है और आपको एक बात ध्यान रखनी है आप जो भी मोबाइल नंबर एक एप्लीकेशन में डालेंगे व्हेन विल नंबर आपके बैंक खाते और आप के आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।

इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन के होम पेज पर आकर Dhani Credit Line वाले विकल्प पर चले जाना है और फिर उसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारियां भरनी होगी और आपको जॉइनिंग फीस देनी होगी हम आपको बता दें यह एप्लीकेशन puri जैन वन होती है तो आपको जॉइनिंग फीस जो भी देंगे वह आपकी बिल्कुल सुरक्षित रहेगी इसके बाद आपको कार्ड ऑर्डर कर देना है जो डाक के राही आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।

 

तो दोस्तों आज की मारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने जाना की Dhani Credit Line कार्ड कैसे मिलेगा धनी सुपर सेवर काट लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी Dhani Credit Line के बेनिफिट क्या क्या है Dhani Credit Line से कितने रुपए तक का लोन आपको मिल सकता है आपको कितना इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा Dhani Credit Line के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है आप इसके लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं और अगर दोस्तों आपको कोई भी और जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख सकते हैं हम आपको बताएंगे और दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट में कुछ भी कमी लगी है या फिर आप हमारी पोस्ट से नाखुश हैं तो आप अपनी नाखुश होने का कारण भी हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं दोस्तों हमारी इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत आपका आभारी आपने अपना कीमती समय निकाला हमारी इस पोस्ट को पढ़ने में हम आपसे मिलते हैं आने वाली ऐसी ही और पोस्ट में तत्व के लिए दोस्तों हमें आ गया जय हिंद।

Check Also

YES PROSPERITY BUSINESS CREDIT CARD

YES PROSPERITY BUSINESS CREDIT CARD : Apply Here , Fees & Charges : Interest Rate

YES PROSPERITY BUSINESS CREDIT CARD नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट के एक और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *