नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के एक और आर्टिकल में जिसमें आज हम आपको एक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं । इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से दोस्तों आपको बहुत से फायदे देखने को मिलेंगे यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आज हम आपको जिस क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं उस क्रेडिट कार्ड का संबंध HDFC Bank से हैं। आपको जिस क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं वह क्रेडिट कार्ड HDFC Bank के द्वारा दिए जाता है और आज हम आपको जिस क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे उस क्रेडिट कार्ड का नाम है Infinia Credit Card। Infinia Credit Card एक प्रीमियम लाइफ़स्टाइल क्रेडिट कार्ड है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी कार्ड के बारे में जानकारियां देंगे। तो निवेदन है आप मेरी इस पोस्ट को अंतर्गत पड़े हम आपको एक कार्ड से संबंधित सभी फीचर्स के बारे में बताएंगे आपको कौन-कौन से इनाम दिए जाते हैं जब आप यहां पर कुछ भी खर्च करते हैं। आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होता है यदि आप इस कार्ड को लेना चाहते हैं। Infinia Credit Card को प्राप्त करने के लिए आपको कौन-कौन सी फिस और चार्ज देने होते हैं। सबसे पहले दोस्तों HDFC Bank Infinia Credit Card के कुछ मुख्य आपको टीचर्स के बारे में बता देते हैं।
Table of Contents
HDFC Bank Infinia Credit Card फीचर्स
- सबसे पहले तो दोस्तों आपको यहां पर कंप्लीमेंट्री क्लब मेंबरशिप मिल जाती है वह आपको पहले साल के लिए दी जाती है।
- यहां पर आपको बिल्कुल अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पूरी दुनिया के लिए दिया जाता है।
- यहां पर आपको ₹150 की खर्च पर 5 उपहार के अंक दिए जाते हैं।
तो दोस्तों आपको यह कुछ फीचर्स Infinia Credit Card के बारे में देखने को मिलेंगे अब हम बात कर लेते हैं आपको कौन-कौन से फीस और चार्ज देने होंगे Infinia Credit Card को प्राप्त करने के लिए या फिर अगर आप Infinia Credit Card ले लेते हैं तो आपको कौन-कौन से फीस और चार्ज देखने को मिलेंगे।
HDFC Bank Infinia Credit Card फीस एंड चार्जेस
- सबसे पहले दोस्तों आपको यहां पर जो एनुअल फीस देनी होती है वह एनुअल फीस ₹10000 होती है।
- दूसरे नंबर पर आपको यहां पर दोस्तों मिनिमम मेरी पेमेंट अमाउंट कम से कम आप जोड़ी पेमेंट कर सकते हैं वह 5 परसेंट और मिनिमम कम से कम ₹200 हो सकता है।
- यहां पर आपको एक इंटरेस्ट फ्री पीरियड HDFC Bank की तरफ से दिया जाता है जो Infinia Credit Card के इस्तेमाल करने पर आपको 50 दिनों के लिए दिया जाएगा जिससे आप 50 दिनों के लिए यदि कुछ भी लोन लेते हैं इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से तो आपको इंटरेस्ट नहीं देना होगा।
- यहां पर आपको एक कैश एडवांस लिमिट भी दी जाती है जो 40 परसेंट क्रेडिट कार्ड लिमिट के हिसाब से आपको मिलती है।
- एडिशनल कार्ड की बात करें तो आपको यहां पर एडिशनल काटपीस नहीं देखने को मिलती।
- यहां पर आपको ओवरलिमिट अमाउंट पर भी एक चार्ज देखने को मिलता है जो आपको 2.5 प्रतिशत से बढ़कर और ₹500 से ज्यादा लगने पर लगाया जाता है।
- यहां पर आपको लेट पेमेंट चार्जेस भी देखने को मिलते हैं। जिस से मतलब है यदि आप इस बैंक के बिल को देने में असमर्थ रहते हैं इसके बताए हुए समय पर तो आपको यहां पर कुछ फाइन के तौर पर अलग से पैसे देने होते हैं।
- जैसे यदि आप ₹100 से लेकर ₹500 के बेल को समय पर नहीं छुपाते हैं तो आपको ₹100 अलग से देने होंगे। अगर आप ₹501 से लेकर ₹5000 तक का bell समय पर नहीं चुकाते हो तो आपको ₹500 अलग से और देने होंगे। अगर आप ₹5001 से लेकर ₹10000 तक का बिल समय पर नहीं चुकाते तो आपको ₹600 देने होंगे। ऐसे ही यदि आप ₹25000 से अधिक काबिल नहीं छुपाते हैं समय पर तो आपको अलग से ₹950 देने होते हैं।
- आपके यहां पर कैच प्रोसेसिंग फीस भी लगाई जाती है जो आपको ₹100 देखने को मिलती हैं।
- यहां पर आपको एक reward redemption fees जिस से मतलब है कि यदि आप इस कंपनी के द्वारा दिए गए के अंकों को पैसे भी बदलना चाहते हैं तो आपको ₹100 अलग से देने लगे।
- जहां पर आपको रेलवे टिकट खरीदने पर भी चार्ज भी ना होता है जो तकरीबन 1.8% लगाया जाता है।
- यदि आपका Infinia Credit Card गायब हो जाता है खराब हो जाता है तो आपको उसके लिए अलग से ₹100 देना होता है।
तो दोस्तों आपको HDFC Bank Infinia Credit Card के लिए यह कुछ फीस और चार्ज देने होते हैं। आइए अब हम बात कर लेते हैं यदि आप HDFCबैंकिनफिनिया क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको मुख्य रूप से कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है।
HDFC Bank Infinia Credit Card एलिजिबिलिटी।
- तो सबसे पहले तो हम आपको बता दें, आप यदि इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो हम आपको बता दें कि आप इसके लिए आवेदन ऐसे ही नहीं कर सकते हैं HDFC Bank जब आपको खुद से बुलाएगा आपको इनवाइट किया जाएगा तभी आपको यह कार्ड दिया जाएगा। लेकिन फिर भी दोस्तों आपको तीन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा ही करना होता है तभी आप को बैंक इनवाइट करेगा इस कार्ड को लिए।
- सबसे पहला आप भारत के नागरिक या फिर आप बाहर किसी और देश के नागरिक भी हो सकते हैं।
- जो भी इस कार्ड के लिए आवेदन करेगा या फिर जो भी इस कार्ड को प्राप्त करना चाहता है उसकी उम्र 18 साल से लेकर 70 साल के बीच में होगी।
- और Infinia Credit Card अगर कोई और व्यक्ति लेना चाहता है तो उसकी कम से कम आयु 15 साल जरूर होनी चाहिए।
अब तो हम बात कर लेते हैं आपको कौन-कौन से मुख्य डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है HDFC बैंक Infinia Credit Card के लिए।
HDFC Bank Infinia Credit Card के लिए डॉक्यूमेंट
- सबसे पहले दोस्तों आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा आपको वह भरना है।
- आपके पास पैन कार्ड की कॉपी होनी चाहिए।
- आपके पास अपनी पहचान का कोई प्रूफ होना चाहिए जिसके लिए आप अपना आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Infinia Credit Card लेने के लिए आपको अपना इनकम प्रूफ भी दिखाना होगा जिसके लिए आप अपना सैलरी स्लिप या फिर आप आईटी रिटर्न की फोटो कॉपी भी दिखा सकते हैं।
- आपको HDFC Bank से Infinia Credit Card लेने के लिए अपना एड्रेस प्रूफ भी दिखाना होता है जिसके लिए आप अपना आधार कार्ड और पासपोर्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अंत में आपको अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो देनी होती है।
तो आपको इन कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी यदि आप HDFC Bank Infinia Credit Card लेना चाहते हैं। अब हम बात कर लेते हैं आपको HDFC Bank Infinia Credit Card के लिए आवेदन कैसे करना है।
HDFC Bank Infinia Credit Card कैसे लें?
दोस्तों आपको हम सबसे पहले बता दें यदि आप HDFC Bank Infinia Credit Card लेना चाहते हैं तो हमने आपको ऊपर भी बताया था कि आपको HDFC Bank खुद इस कार्ड को लेने के लिए इनवाइट करता है।यानी आपको खुद इस कार्ड को प्राप्त नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह कार्ड दोस्तों मुख्य रूप से बहुत ही ज्यादा पैसे वाले लोगों के लिए है और बैंक जाता है कि वह इस कार्ड के द्वारा ही अपना लेनदेन करें जिससे बैंक को भी फायदा होता है और उस ग्राहक को भी। तो यह bank केवल इनवाइट किए गए ग्राहकों को हुई यह कार्ड प्रदान करता है।
बाकी दोस्तों हमने हमारी इस वेबसाइट पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में भी जानकारी दी हुई है एक्सिस बैंक से सिगनेचर क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं आपको वहां पर कितना इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है आपको कौन-कौन से फीसऔर चार्जेस देखने को मिलते हैं यह सब हमने बताया है।
तो दोस्तों आज की मारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने जाना कि आप HDFC Infinia Credit Card के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं आप इसके लिए आवेदन कर भी सकते हैं कि नहीं कर सकते हैं आपको यह कार्ड कैसे दिया जाता है HDFC Infinia Credit Card लेने के लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होता है यह सब हमने आज की इस पोस्ट में आपको बताया अगर तो आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो और आपके जान पहचान में कोई भी ऐसा शख्स हो जिसको इस तरह कार्ड की जानकारी हो या फिर उसको क्रेडिट कार्ड लेना है तो आप हमारी इसको उसको पुस्तक जरूर भेज दें तो दोस्तों बस आज के लिए इतना ही तख्त के लिए आप हमारी वेबसाइट का एक और आजकल पड़े जिसमें हमने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी है।