prefr loan app

Prefr Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? इस लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

Prefr Loan App

नमशकार दोस्तों , क्या आपको भी अपनी स्कूल की फीस भरनी है। क्या आपको अपना घर सही करना है। या फिर आपको किसी भी अन्य काम के लिए पर्सनल लोन चाहिए, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। जी हाँ दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी एप्लिकेशन लेकर आए है। जिसकी मदद से आप घर पर बैठे बैठे लोन ले सकते है। आज हम आपको Prefr Loan App के बारे में बताने वाले है।तो आपको आज हम इस एप्लिकेशन के बारे में बताएँगे।

इसे भी पढे -: Money View Loan App से लोन कैसे ले | अप्लाई कैसे करें ?

Loan Amount10,000-3,00,000
Interest Rate18%-36%
Processing Fees5%
Tenure Rate36 Months

इसे भी पढे -:  Bandhan Bank One Credit Card कैसे | Fees & Charges,Apply करें ऑनलाइन

Prefr Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है?

  • यहाँ से आपको लोन बिलकुल ऑनलाइन मिल सकता है। लेकिन आपको कुछ एलिगीबिल्टी को पूरा करना होता है।
  • आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • यहाँ से लोन वह व्यक्ति ले सकता है, जिसका कोई मासिक आय का स्त्रोत हो।
  • आपकी आय 18 साल होनी चाहिए।
  • और आखिर में आपके पास बैंक खाता होना चाहिए।

इसे भी पढे -:  Axis Bank Gold Loan कैसे ले सकते है ? इंटरेस्ट रेट , अप्लाई ऑनलाइन

Prefr Loan App से लोन के लिए कौन कौन दस्तावेज़?

  • आपको यहाँ पर जो भी लोन मिलेगा। उनमे आपको जो भी दस्तावेज़ चाहिए होंगे, वह ऑनलाइन स्कैन होंगे। तो आपको Prefr Loan App से जिन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी। वह दस्तावेज़ है…
  • आपको अपनी एक फोटो की जरूरत होगी। जिसके लिए ये आपसे आपकी सेलफ़ी की मांग करेगा। जो आप इस एप्लिकेशन में ही ले सकते है। इसके लिए एप्लिकेशन आपके फोन के कैमरा की पर्मिशन मांगती है।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • और आपके पास सबसे जरूरी दस्तावेज़। जो की है आधार कार्ड वो तो होना ही चाहिए।

Prefr Loan App से कितना लोन मिलता है ?

Prefr Loan App से कितना लोन मिलता है?

  • दोस्तों अगर आप Prefr Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो Prefr Loan App आपको 5,000 से लेकर 50,000 तक का लोन मिल सकता है।
  • Prefr Loan App से लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना लगाया जाता है?
  • दोस्तों इस एप्लीकेशन से आपको जो लोन दिया जाता है उस पर आपको 36% के हिसाब से ब्याज लगाया जाता है।

इसे भी पढे -:  Zen Signature Credit Card कैसे ले | Benefits , Fees & Charges

Prefr Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है।

दोस्तों अगर आप Prefr Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां से कम से कम 6 महीने से लेकर 36 महीने तक का लोन मिल जाता है।

तो दोस्तों आपको हमने Prefr Loan App के बारे में सारी जानकारी दे दी है अब आपको हम बताते हैं कि आप Prefr Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं।

Prefr Loan App से लोन कैसे ले ?

Prefr Loan App से लोन कैसे लें?

  • दोस्तों Prefr Loan App से यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर किसी भी प्रकार के ऑफलाइन कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है यहां पर सारा प्रोसेस ऑनलाइन आपके फोन की सहायता से ही किया जाता है।
  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Prefr Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा फिर आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल करना है।
  • इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें याद उस आइटम करना है या फिर आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है जिसमें आप अपनी पर्सनल जानकारियां दे सकते हैं और आप अपना मोबाइल नंबर कंफर्म करेंगे।
  • उसके बाद आपको अपने दस्तावेज ऑनलाइन जमा करवाने होंगे जिनमें आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड शामिल होगा।
  • फिर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पर्सनल लोन चुन लेना है और उस लोन के लिए आवेदन कर देना।
  • और आवेदन करने के 2 मिनट बाद ही आपको पता लग जाएगा कि Prefr Loan App से आपको लोन मिलेगा कि नहीं मिलेगा।
  • अगर आपको दोस्तों लोन मिल जाएगा तो आपको वेलोन आपके बैंक खाते में 10 मिनट के अंदर अंदर ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • इस तरीके से आप Prefr Loan App से घर पर बैठे-बैठे 2 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढे -:  ShineLoan App Se Loan Kaise Le |

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही आज हमने यह जाना कि आपकी तरह से एक बहुत ही भरोसेमंद कंपनी जिसका नाम Prefr Loan App है। Prefr Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं। Prefr Loan App से आप कितने तक का लोन ले सकते हैं। Prefr Loan App में आपको कितना ब्याज पड़ने वाला है और आपको लोन वापस करने के लिए कितना समय दिया जाने वाला है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो काम की लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और आपका कोई भी सुझाव हो या फिर सवाल हो तो कमेंट में लिखना बिल्कुल भी ना भूले। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं आपसे अगले पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम

Check Also

LazyPay Loan App से लोन कैसे लें? LazyPay Loan App Review 2024

LazyPay Loan App से लोन कैसे लें? LazyPay Loan App Review 2024

LazyPay Loan App आज के डिजिटल युग में, तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता कभी भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *