Table of Contents
TrueBalance Loan App
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मारी आज की रिपोर्ट पोस्ट में जिसमें आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आपको घर बैठे बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।कुछ समय पहले, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल केवल रिचार्ज करने के लिए किया जाता था , लेकिन इस एप्लीकेशन की मदद से अब हम यहाँ से लोन भी प्राप्त क्र सकते है ,आज हम आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं उस एप्लीकेशन का नाम है TrueBalance । TrueBalance Loan App आपको 50,0000 तक का लोन घर बैठे बैठे प्रदान कर सकती है। तो आज के इस पोस्ट पर हम आपको इसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले। तो आप से निवेदन है अब आप हमारी इस पोस्ट को आज तक जरूर पढ़ें।
TrueBalance Loan App से कितना लोन मिलता है ?
आप अगर TrueBalance से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप यहां से कम से कम 5,000 का पर्सनल लोन ले सकते हैं और वहीं यदि आप अधिक से अधिक पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आप यहां से ₹50,000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। TrueBalance App के द्वारा आपको ₹5,000 से लेकर ₹50,000 तक का इंटर पर्सनल लोन मिल सकता है, जो आपके बैंक खाते में आपके मोबाइल फोन की सहायता से डाल दिया जाता है।
इसे भी पढे -: MyMoney Loan App से लोन कैसे ले ? MyMoney Loan App अप्लाई ऑनलाइन
अब आपको जानकारी हो गई है कि TrueBalance App के द्वारा आप को कितनी राशि तक का Instant पर्सनल लोन मिल सकता है। अब हम यह देख लेते हैं आपको TrueBalance के द्वारा जो पर्सनल लोन लिया जाएगा उस पर्सनल लोन पर आपको कितने प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर लगाया जाता है।
इसे भी पढे -: Money View Loan App से लोन कैसे ले | अप्लाई कैसे करें ?
TrueBalance Loan App इंटरेस्ट रेट
यदि आप TrueBalance App से पर्सनल लोन लेते हैं , उस पर्सनल लोन पर आपको कम से कम 5% की दर से ब्याज लगाया जाएगा। और यहां से आप अधिक से अधिक अगर ब्याज दर देखते हैं तो आपको यहां पर अधिक से अधिक 9% के हिसाब से ब्याज दर देखने को मिलता है। इसलिए TrueBalance App का ब्याज दर 5% से लेकर 9% तक के बीच में आता है।
इसे भी पढे -: PaySense Loan App से लोन कैसे ले?
TrueBalance के द्वारा आपको कितना ब्याज दर लगाया जाएगा, आपको इस बात की जानकारी हो गई है अब हम बात कर लेते हैं TrueBalance आपको कितने समय के लिए पर्सनल लोन देगा।
इसे भी पढे -: Bandhan Bank One Credit Card कैसे | Fees & Charges,Apply करें ऑनलाइन
TrueBalance Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है ?
यदि आप TrueBalance App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप यहां से कम से कम 62 दिनों के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। और आप यहां से अधिक से अधिक 6 महीने के लिए पर्सनल और प्राप्त कर सकते हैं। अतः TrueBalance App के द्वारा लोन को वापस करने के लिए जो समय दिया जाएगा वह समय 62 दिनों से लेकर 180 दिनों के बीच में होगा यानी आपको इन समय के बीच में ही लोन के लिए आवेदन करना है।
इसे भी पढे -: Axis Bank Vistara Credit Card कैसे ले ?
अब हम TrueBalance App के द्वारा लगाए जाने वाले Processing Fee के बारे में बात कर लेते हैं।
इसे भी पढे -: Much Loans Application से लोन कैसे ले सकते है?
TrueBalance Loan App प्रोसेसिंग फीस
- दोस्तों TrueBalance App के द्वारा आपको जो लोन लेते वक्त Processing Fee लगाई जाएगी वह प्रोसेसिंग के साथ को अलग-अलग राशि के हिसाब से अलग-अलग लगेगी। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको 5% तक के हिसाब से processing fee लगाई जाती है .
- इन सभी Processing Fee पर आपको 18% जीएसटी भी साथ में लगाई जाती है।
इसे भी पढे -: LeCred Loan App से लोन कैसे ले सकते है?
अब आपको TrueBalance App के द्वारा लगाई जाने वाली Processing Fee के बारे में पता लग गया है तो अब बात कर लेते हैं आपको TrueBalance App के द्वारा अगर पर्सनल लोन चाहिए तो आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा।
इसे भी पढे -: Small Loan App Se Loan Kaise Le?
TrueBalance Loan App एलिगिबिलिटी?
- TrueBalance App से यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं
- तो इस App के द्वारा बनाई गई सबसे पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यह है
- कि आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- दूसरा भारत के नागरिक होने चाहिए।
- तीसरा यहां से लोन उन्हें लोगों को दिया जाएगा जो वेतन लेकर काम करते हैं ना कि उनका खुद का कुछ बिजनेस है।
- अंत में आपकी जो मासिक आय हैं वह मासिक आय तकरीबन ₹10,000 तो होनी ही चाहिए।
तो आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा , यदि आप पर TrueBalance App से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। हम बात कर लेते हैं आपको कौन-कौन से मुख्य दस्तावेजों की जरूरत होगी यदि आप यहां से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं या फिर आवेदन करने की सोच रहे हैं।
इसे भी पढे -: LoanCube Loan Application से लोन कैसे ले ?
TrueBalance Loan App के लिए दस्तावेज़?
- सबसे पहले तो आप को TrueBalance आपको अपनी एक सेल्फी भेजनी होगी।
- दूसरा आपको यहां पर अपने पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
- तीसरा, TrueBalance App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
- आखिर में आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी, जो तकरीबन 6 महीने पुरानी होनी चाहिए।
तो दोस्तों आपको इन कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी यदि आप TrueBalance एप्लिकेशन से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं। अब तो बात कर लेते हैं आप आखिर में इस लोन को कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
TrueBalance Loan App से लोन कैसे ले ?
- सबसे पहले आपको इस TrueBalance को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना।
- फिर आपको इसमें साइन इन करना होगा।
- चाइना के लिए आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर करना होगा।
- अपने मोबाइल नंबर पता है एक और टिपीको इस ऐप में भरकर आपको इसमें साइन अप कर लेना होगा।
- फिर आपको इसमें कुछ अपनी जानकारियां पर नहीं होगी।
- फिर आपको इसमें अपने दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद
- यदि आप इस कंपनी के द्वारा बनाए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर खरे उतरते हैं
- तो आपको यहां से पर्सनल लोन अप्रूव करवा दिया जाता है।
- अप्रूव होने के बाद यह पर्सनल लोन आपके बैंक खाते में कुछ ही समय में डाल दिया जाता है।
इसे भी पढे -: SBI Bank Car Loan कैसे ले ?
तो आज के हमारे इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको TrueBalance App के द्वारा दिया जाने वाले प्रशन उनके बारे में आपको जानकारी नहीं है अगर आप हमारे इस पोस्ट में कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर पूछें उनका जवाब देने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।