Table of Contents
Pocketly Loan App
नमशकार दोस्तों , क्या आपको भी अपनी स्कूल की फीस भरनी है। क्या आपको अपना घर सही करना है। या फिर आपको किसी भी अन्य काम के लिए पर्सनल लोन चाहिए, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। जी हाँ दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी एप्लिकेशन लेकर आए है। जिसकी मदद से आप घर पर बैठे बैठे लोन ले सकते है। आज हम आपको Pocketly Loan App के बारे में बताने वाले है।तो आपको आज हम इस एप्लिकेशन के बारे में बताएँगे।
इसे भी पढे -: Prefr Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? इस लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
Loan Amount | 500-10,000 |
Interest Rate | 36% |
Service Fees | 5%-9% |
Tenure Rate | 61 to 90 Days |
Pocketly Loan App से कितना लोन मिलता है?
दोस्तों अगर आप इस एप्लिकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो Pocketly Loan App आपको 500 से लेकर 10,000 तक का लोन मिल सकता है।
इसे भी पढे -: MyMoney Loan App से लोन कैसे ले ? MyMoney Loan App अप्लाई ऑनलाइन
Pocketly Loan App से लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना लगाया जाता है?
दोस्तों इस एप्लीकेशन से आपको जो लोन दिया जाता है उस पर आपको 36% के हिसाब से ब्याज लगाया जाता है।
इसे भी पढे -: Lakh Cash Loan App Se Loan Kaise Le |
Pocketly Loan App से लोन के लिए कौन कौन दस्तावेज़?
- आपको यहाँ पर जो भी लोन मिलेगा। उनमे आपको जो भी दस्तावेज़ चाहिए होंगे, वह ऑनलाइन स्कैन होंगे। तो आपको Pocketly Loan App से जिन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी। वह दस्तावेज़ है…
- आपको अपनी एक फोटो की जरूरत होगी। जिसके लिए ये आपसे आपकी सेलफ़ी की मांग करेगा। जो आप इस एप्लिकेशन में ही ले सकते है। इसके लिए एप्लिकेशन आपके फोन के कैमरा की पर्मिशन मांगती है।
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- और आपके पास सबसे जरूरी दस्तावेज़। जो की है आधार कार्ड वो तो होना ही चाहिए।
इसे भी पढे -: Kuberan Rupee App से लोन कैसे ले सकते है |
Pocketly Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है?
- यहाँ से आपको लोन बिलकुल ऑनलाइन मिल सकता है। लेकिन आपको कुछ एलिगीबिल्टी को पूरा करना होता है।
- आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
- यहाँ से लोन वह व्यक्ति ले सकता है, जिसका कोई मासिक आय का स्त्रोत हो।
- आपकी आय 18 साल होनी चाहिए।
- और आखिर में आपके पास बैंक खाता होना चाहिए।
इसे भी पढे -: LoanSathi Loan App Se Personal Loan Kaise Le ? LoanSathi Loan App
Pocketly Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है।
दोस्तों अगर आप इस एप्लिकेशन से से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां से कम से कम 90 दिनों से लेकर 365 दिन तक का लोन मिल जाता है।
तो दोस्तों आपको हमने इस एप्लिकेशन के बारे में सारी जानकारी दे दी है अब आपको हम बताते हैं कि आप इस एप्लिकेशन से लोन कैसे ले सकते हैं।
Pocketly Loan App से लोन कैसे लें?
- दोस्तों Pocketly Loan App से यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर किसी भी प्रकार के ऑफलाइन कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है यहां पर सारा प्रोसेस ऑनलाइन आपके फोन की सहायता से ही किया जाता है।
- इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Pocketly Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा फिर आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल करना है।
- इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें याद उस आइटम करना है या फिर आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है जिसमें आप अपनी पर्सनल जानकारियां दे सकते हैं और आप अपना मोबाइल नंबर कंफर्म करेंगे।
- उसके बाद आपको अपने दस्तावेज ऑनलाइन जमा करवाने होंगे जिनमें आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड शामिल होगा।
- फिर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पर्सनल लोन चुन लेना है और उस लोन के लिए आवेदन कर देना।
- और आवेदन करने के 2 मिनट बाद ही आपको पता लग जाएगा कि Pocketly Loan App से आपको लोन मिलेगा कि नहीं मिलेगा।
- अगर आपको दोस्तों लोन मिल जाएगा तो आपको वेलोन आपके बैंक खाते में 10 मिनट के अंदर अंदर ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- इस तरीके से आप Pocketly Loan App से घर पर बैठे-बैठे 2 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढे -: SBI Home Loan : SBI Home Loan Ke Liye Aavedan Kare ? SBI Home Loan Interest Rate
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही आज हमने यह जाना कि आपकी तरह से एक बहुत ही भरोसेमंद कंपनी जिसका नाम Pocketly Loan App है। इस एप्लिकेशन से लोन कैसे ले सकते हैं। इस एप्लिकेशन से से आप कितने तक का लोन ले सकते हैं।इस एप्लिकेशन से में आपको कितना ब्याज पड़ने वाला है और आपको लोन वापस करने के लिए कितना समय दिया जाने वाला है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो काम की लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और आपका कोई भी सुझाव हो या फिर सवाल हो तो कमेंट में लिखना बिल्कुल भी ना भूले। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं आपसे अगले पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम
इसे भी पढे -: TrueBalance Loan App से लोन कैसे मिलेगा? TrueBalance Loan App Interest